नियम और शर्तें
भारतीय रेल के इंजीनियरिंग विभाग का यह पोर्टल रेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) (External website that opens in a new window) द्वारा विकसित और होस्ट किया गया है।
ये नियम और शर्तें भारतीय विधि द्वारा संचालित हैं और इनका आशय भारतीय विधि के अनुसार ही समझा जाएगा। इन नियमों और शर्तों के अंतर्गत किसी भी प्रकार के विवाद का न्यायिक क्षेत्राधिकार एकमात्र भारतीय न्यायालयों का ही होगा।
इस पोर्टल पर पोस्ट की गई सूचनाओं में हाइपरटेक्स्ट लिंक और गैर सरकारी और निजी संगठनों द्वार सृजित और अनुरक्षित सूचनाओं के प्वाइंटर शामिल हो सकते हैं। भारतीय रेलवे ने ये लिंक्स और प्वाइंटर सूचनाओं और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराया हैं। जब कोई उपयोगकर्ता किसी बाहरी पोर्टल का लिंक चुनता है, तो वह ‘आईआरसीईपी’ पोर्टल छोड़ देता है और यह बाहरी पोर्टल/वेबसाइट के मालिकों/प्रायोजकों की गोपनीयता और सुरक्षा नीति के अधीन किया जाता है।
भारतीय रेल इस बात की गारंटी नहीं देती कि लिंक की गईं वेबसाइटें भारत सरकार की वेबसाइट दिशानिर्देशों का अनुपालन करती हैं।
पोर्टल के किसी हिस्से को ऐक्सेस करना;
अपने व्यक्तिगत संदर्भ हेतु किसी एक अथवा सभी पृष्ठों की प्रतियाँ मुद्रित करें ।
उपयोगकर्ता नहीं कर सकता:
उपयोगकर्ता प्रतिलिपिकरण( चाहे वो अभिलेखमुद्रण हो, डिस्क में स्टोर करना हो, डाउनलोड करना हो या अन्य किसी भी प्रकार से), वितरण(प्रतिलिपि बांटना),प्रसारण,परिवर्तन या किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं कर सकता अथवा ‘उपयोगकर्ता कर सकता है’ के अंतर्गत निर्दिष्ट को छोड़कर, पोर्टल में दी गई किसी भी सामग्री का अन्यथा उपयोग नहीं कर सकता है। ये प्रतिबंध पोर्टल पर उपलब्ध समस्त सामग्री या उसके कुछ भाग के संबंध में लागू होगा।;
पोर्टल से नकल की गई अथवा मुद्रित की गई सामग्री में से मूल सामग्री में निहित कॉपीराइट, अन्य बौद्धिक संपदा संबंधी नोटिस हटा दें।
इस पोर्टल पर लिंक करना;
…..बिना लिखित सहमति के
यदि उपयोगकर्ता इस पोर्टल के लिए हाइपरटेक्स्ट लिंक या अन्य लिंक उपलब्ध कराना चाहता है तो, वह कृपया वेबसाइट संचालक को निम्नलिखित विवरण सहित संपर्क करे: वेब पेज के यूआरएल लिंक्स जिससे उपयोगकर्ता इस पोर्टल के लिए लिंक का प्रस्ताव भेज रहा है, इस पोर्टल पर वेब पेज के यूआरएल लिंक्स,जिन्हें लिंक करने का प्रस्ताव उपयोगकर्ता कर रहा है , ऐसे आवेदनों के स्वीकरण/अस्वीकरण का पूरा विवेकाधिकार भारतीय रेल के पास है।
नियमों और शर्तों में परिवर्तन
रेल मंत्रालय के नियम और शर्तों और त्याग से समय समय पर ऊपर निर्धारित बदल सकती है। इस पोर्टल ब्राउज़ करके उपयोगकर्ता को स्वीकार करता है कि वह / वह मौजूदा नियम और शर्तों और त्याग और इतने उपयोगकर्ता ये हर बार वह / वो फिर से देखता है पोर्टल चेक द्वारा ही है!
गोपनीयता की नीति
Tयह आईआरसीईपी आपकी कोई ऐसी व्यक्तिगत सूचना (जैसे- नाम, फोन नं. या ई-मेल) स्वतः कैप्चर नहीं करता है, जिससे हमें एंड-यूजर की अलग-अलग पहचान कर पाएं।
यदि आईआरसीईपी पोर्टल वेबसाइट व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहता है, तो ऐसा केवल खास उद्देश्य के लिए ही किया जाएगा तथा व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे।
हम ट्रैक की स्थिति का विश्लेषण(टीएमएस) पोर्टल के लिए रेल प्रणाली पर दी गई कोई भी सूचना (जिससे व्यक्तिगत पहचान हो सकती हो) किसी थर्ड पार्टी ( सार्वजनिक/निजी) को न तो बेचते हैं और न ही साझा करते हैं। इस पोर्टल पर दी गई जानकारी को किसी भी प्रकार की हानि, दुरुपयोग, अनधिकृत पहुँच या प्रकटन, बदलाव या नष्ट होने से सुरक्षित रखा जाएगा।
हम उपयोगकर्ता से कुछ जानकारियाँ लेते हैं, जैसे इंटरनेट प्रोटोकॉल(आई पी) ऐड्रेस, डोमेन का नाम, ब्राउजर का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, विजिट करने की तिथि एवं समय तथा विजिट किए गए पेज। अगर इस साइट को नुकसान पहुंचाने का कोई प्रयास न किया जाए, तो हम इन ऐड्रेसिज को किसी व्यक्ति की पहचान से लिंक नहीं करते हैं।
डिस्क्लेमर (दावा-अस्वीकरण)
हालांकि इस पोर्टल की विषय-वस्तु की सटीकता एवं व्यापकता को सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए गए हैं, तथापि इसे विधिक नहीं समझा जाना चाहिए या किसी कानूनी उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसकी विषय-वस्तु की सटीकता,संपूर्णता, उपयोगिता या अन्यथा किसी भी बात के लिए क्रिस उत्तरदायी नहीं होगा। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि इस पोर्टल पर दी गई जानकारियों पर अमल करने से पहले वे संबंधित सरकारी विभागों और/या अन्य स्रोतों से इन जानकारियों का सत्यापन/जाँच कर लें।
इस पोर्टल के इस्तेमाल से होने वाले व्यय, नुकसान या क्षति ,जिसमें इस्तेमाल के कारण उत्पन्न किसी भी सीमा तक अप्रत्यक्ष या परिणामिक नुकसान क्षति या व्यय भी शामिल है, अथवा इसके इस्तेमाल से होने वाले वाले नुकसान या डेटा के नुकसान के लिए भारतीय रेल किसी भी हालत में जिम्मेदार नहीं होगी।
। इस पोर्टल पर शामिल किए गए अन्य वेबसाइटों के लिंक केवल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। क्रिस लिंक किए गए वेबसाइटों की विषय-वस्तु या विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है तथा जरूरी नहीं कि क्रिस इन लिंकों में उल्लिखित विचारों से सहमत हो। क्रिस इन लिंकों की हमेशा उपलब्धता की गारंटी नहीं देता है।
इस पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री को हमें मेल भेजकर समुचित अनुमति प्राप्तकर दोबारा बिना किसी शुल्क के रि-प्रोड्यूस किया जा सकता है। हालांकि सामग्री सटीकता के साथ रि-प्रोड्यूस की जानी चाहिए तथा इसका इस्तेमाल नियम के प्रतिकूल या भ्रामक प्रसंग में नहीं किया जाना चाहिए। जब सामग्री प्रकाशित की जा रही हो या अन्य को जारी की जा रही हो, तो स्रोत को प्रमुखता से दर्शाया जाना चाहिए। हालांकि इस सामग्री को रि-प्रोड्यूस करने की अनुमति किसी ऐसी सामग्री पर लागू नहीं होगी, जो किसी तीसरी पार्टी का कॉपी-राइट हो। इस तरह की सामग्री को रि-प्रोड्यूस करने का प्राधिकार संबंधित विभागों/कॉपी-राइट धारकों से अवश्य प्राप्त किया जाना चाहिए।
ये नियम और शर्तें भारतीय विधि द्वारा संचालित हैं और इनका आशय भारतीय विधि के अनुसार ही समझा जाएगा। इन नियमों और शर्तों के अंतर्गत किसी भी प्रकार के विवाद का न्यायिक क्षेत्राधिकार एकमात्र भारतीय न्यायालयों का ही होगा।